Madhya Pradesh

लोकधर्म को छोड़ अपनाएंभागवत धर्म: पं.मनोज व्यास

राज कुमार सोनी
सागर।
‘मानव देह में मिली जिम्मेदारियों का पूरे ईमान-निष्ठा से निर्वहन कर लेने के बाद लोकधर्म को छोड़ भागवत धर्म को अपनाना ही सर्वोत्तम है, इसी में कल्याण है, मोक्ष है ‘, ये अमृत-उद्गार सुप्रसिद्ध कथाकार पं. मनोज व्यास ‘मधुर’ ने अंकुर कॉलोनी, मकरोनिया में आयोजित 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के दौरान व्यक्त किए। वे शिंदे परिवार व्दारा यहां 12 से 18 जून तक हो रही कथा के प्रथम दिवस गोकर्ण-धुंधकारी का प्रसंग सुना रहे थे। कथा के यजमान निशा-दीपक शिंदे हैं। समारोह का समय रोजाना दोपहर 4 से शाम 7 बजे तक है। कथाव्यास ने इस अवसर पर कहा कि मनुष्य अमूमन 60 साल की उम्र तक अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पूरी कर लेता है, तभी तो इस वय में वानप्रस्थ की व्यवस्था है।

Related posts

अपरा एकादशी पर सागर में श्री देव बाँकेराघवजी सरकार का भव्य नौकाविहार महोत्सव

newsstand18@

परमात्मा का भक्ति से मिलन ही है जीवन में श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाहोत्सव: पं.मनोज व्यास

newsstand18@

Satpura Bhawan Fire: 14 घंटे बाद आग पर काबू, कांग्रेस ने कहा, भ्रष्टाचार की फाइलें जलने लगी

newsstand18@