News

इन्दौर बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा, 35 की मौत

update: ताजा समाचार के अनुशार 35 लोगों के मरने की खबर है।

इन्दौर। यहां के प्रसिद्ध बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बड़ा हादसा हुआ है। रामनवमी पर बावड़ी की छत धंसने से करीब 13 लोगों की मौत हो गई। 40 फीट गहरी बावड़ी (कुवाँ) में 30 से ज्यादा लोगों के गिरने की खबर है। खबर लिखे जाने तक बावड़ी से कुल 11 शव निकाले गए, जबकि पुलिस ने रस्सियों की मदद से 19 लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है। नगर निगम तीन पंप की मदद से पानी निकाल रहा है। आशंका है कि अभी भी कुछ लोग बावड़ी में डूबे हुए है। फिलहाल रेस्क्यू रुका हुआ है, पानी निकालने के बाद दोबारा रेस्क्यू शुरू होगा।

Related posts

इन्दौर हादसा पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

newsstand18@

पीएम विश्वकर्मा योजना में कारीगरों/लाभार्थियों को उपकरण किट पहुँचाने में डाक विभाग निभा रहा अहम भूमिका-पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

newsstand18@

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए CM!

newsstand18@