Mumbai

मुंबई कांग्रेस महासचिव जयकांत शुक्ला ने गणतंत्र दिवस पर फहराया तिरंगा

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
मुंबई कांग्रेस महासचिव जयकांत शुक्ला ने गणतंत्र दिवस के 76वीं वर्षगांठ पर विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया।
दिंडोशी विधानसभा अंतर्गत बस डिपो स्थित कांग्रेस वाचनालय, टैक्सी स्टैंड, पालनगर, पोपट कंपाउंड आदि स्थानों पर ध्वजारोहण का आयोजन किया गया था। इन सभी स्थानों पर जयकांत शुक्ला के हाथों ध्वजारोहण किया गया और तिरंगे को सलामी दिए।
इस अवसर पर मुकेश ओझा, आशीष उपाध्याय, करिया प्रसाद यादव, विनोद मिश्रा, बसंतलाल यादव, ममता सिंह, बदाम, शारदा विश्वकर्मा, चेतन रिकामे, युवराज देसाई, वसंत भोसले, संजय यादव, हरीश मिश्रा आदि उपस्थित थे।

Related posts

अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा की मासिक बैठक सम्पन्न

newsstand18@

बजरंग दल के नाम पर वोट चाहिए, लेकिन पहलवान बजरंग नही चलेगा: दिनेश प्रताप सिंह

newsstand18@

साईं मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव

newsstand18@