News

किसानों को बैंक या एटीएम जाने की जरुरत नहीं, घर बैठे डाकिया के माध्यम से प्राप्त करें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि – पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
अहमदाबाद।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में 05 अक्तूबर, 2024 को ज्यों ही ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना की बहुप्रतीक्षित 18वीं किस्त जारी की तो किसानों और उनके परिवारजनों की बांछें खिल गईं। प्रधानमंत्री जी ने एक क्लिक से डीबीटी माध्यम से देशभर के 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में सीधे 20 हजार करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की। अब लाभार्थी किसान घर बैठे इस राशि को तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में ‘राष्ट्रीय डाक दिवस’ के तहत ‘अंत्योदय दिवस’ पर जानकारी देते हुए उत्तर गुजरात परिक्षेत्र, अहमदाबाद के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि विभिन्न बैंकों के अपने खातों में प्राप्त डीबीटी राशि को किसान घर बैठे डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से निकाल सकते हैं। इसके लिए किसानों को किसी बैंक की शाखा या एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं होगी। देश के किसी भी बैंक में स्थित मोबाईल और आधार लिंक्ड खाते से घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से एक दिन में ₹10 हजार तक की राशि निकाली जा सकती है। इसके लिए डाक विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लगता।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी, 2019 में शुरू की गई थी। इसके तहत लाभार्थी किसानों को एक साल में ₹6,000 की राशि दी जाती है। लाभार्थी किसानों को ये राशि हर 4 महीने के अंतराल पर तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये करके उनके खातों में डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर की जाती है।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को राशि का वितरण डाकघर और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से किया जा रहा है। इन योजनाओं में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, गंगा स्वरूप योजना, छात्रवृत्ति, नमो लक्ष्मी छात्रवृत्ति योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना इत्यादी शामिल हैं।

 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में 1 करोड़ से अधिक खातों में ₹2544 करोड़ की राशि जमा की गई है। यह किसी भी बैंक में जमा होने वाली दूसरी सबसे बड़ी राशि है। यह उपलब्धि किसानों के हित में की गई सरकार की निरंतर प्रयासों को दर्शाती है, जिससे उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है।

Related posts

वित्तीय समावेशन महामेला का पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जौनपुर जिले के मल्हनी बाज़ार में किया शुभारंभ, खुले 10 हजार खाते

newsstand18@

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना मेरठ में ढेर

newsstand18@

‘सुकन्या समृद्धि योजना’ से बेटियाँ बनेंगी आत्मनिर्भर, ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना भी होगी साकार – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

newsstand18@