न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
राजकोट। डाक सेवाएं नवीनतम टेक्नोलॉजी अपनाते हुए नित्य नए आयाम रच रही हैं। बदलते परिवेश में वित्तीय समावेशन, डिजिटल इंडिया और अंत्योदय में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। डाक विभाग अब पत्र व पार्सलों के साथ-साथ सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को भी लोगों तक पहुँचा रहा है। उक्त उद्गार सौराष्ट्र व कच्छ परिक्षेत्र, राजकोट के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने 23 सितंबर को क्षेत्रीय कार्यालय में सौराष्ट्र व कच्छ क्षेत्र के मण्डलाध्यक्षों एवं इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मैनेजर्स के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किये। प्रवर डाक अधीक्षक, राजकोट श्री एसके बुनकर ने राजकोट प्रथम आगमन पर पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत किया और डाक सेवाओं की प्रगति के बारे में बताया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्र-पार्सल के साथ-साथ बचत बैंक, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण, कॉमन सर्विस सेंटर, डाकघर निर्यात केंद्र जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं। सीईएलसी के तहत घर बैठे बच्चों का आधार बनाने, मोबाइल अपडेट करने, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट, डीबीटी, बिल पेमेंट, एईपीएस द्वारा बैंक खाते से भुगतान, वाहनों का बीमा, स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जैसी तमाम सेवाएं आईपीपीबी द्वारा डाकिया के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराई जा रही हैं।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सौराष्ट्र व कच्छ परिक्षेत्र में डाक सेवाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। इस परिक्षेत्र में वर्तमान में कुल 45 लाख से ज्यादा बचत खाते, लगभग 9.39 लाख आईपीपीबी खाते, 3.97 लाख सुकन्या समृद्धि खाते, 37 हजार महिला सम्मान बचत पत्र खाते खोले गए हैं। परिक्षेत्र में 426 गाँवों को ‘सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम, 740 गाँवों को ‘सम्पूर्ण बीमा ग्राम’ और 16 गाँवों को फाइव स्टार विलेज भी बनाया जा चुका है। पासपोर्ट सेवा केंद्र के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष में परिक्षेत्र में 31 हजार से ज्यादा लोगों ने पासपोर्ट बनवाया। 91 हजार से ज्यादा लोगों ने डाकघर के माध्यम से नया आधार बनवाया या अपडेट किया, वहीं 76 हज़ार लोगों ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से सीईएलसी के अंतर्गत इसका लाभ उठाया। 30 हजार से ज्यादा लोगों को घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से 15 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने वित्तीय वर्ष के शेष महीनों में व्यापक अभियान चलाकर विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। साथ ही साथ विभिन्न सेवाओं से आम जन को जोड़ने, जन परिवाद के त्वरित निस्तारण और ग्राहकों के प्रति संवेदनशीलता पर जोर दिया।
इस अवसर पर राजकोट मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री एस के बुनकर, क्षेत्रीय कार्यालय के सहायक निदेशक श्री एम एच हरन, श्री आर आर विरड़ा, श्री जे के हिंगोरानी, श्री के एस ठक्कर, राजकोट प्रवर डाकपाल श्री अभिजीत सिंघ, पीएसडी डाक अधीक्षक श्री एम डी दानानी, अमरेली मंडल के डाक अधीक्षक श्री बी एन पटेल, भावनगर मंडल के डाक अधीक्षक श्री डि एच तपस्वी, गोंडल मंडल के डाक अधीक्षक श्री के एस शुक्ला, जामनगर मंडल के डाक अधीक्षक श्री विपुल गुप्ता, जूनागढ़ मंडल के डाक अधीक्षक श्री ए एच चावडा, पोरबंदर मंडल के डाक अधीक्षक श्री आर जे पटेल, कच्छ मंडल के डाक अधीक्षक श्री एम एम राठोड, सुरेन्द्रनगर मंडल के डाक अधीक्षक श्री एस आर मिस्त्री, लेखाधिकारी श्री जुगल किशोर, आईपीपीबी क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।