Business Mumbai

राजापुर सहकारी बैंक का मालाड सहकारी बैंक मे विलय

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
संकटग्रस्त राजापुर सहकारी बैंक का मालाड सहकारी बैंक में विलय कर दिया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को इस विलय को मंजूरी दे दी। यह विलय 23 सितंबर 2024 से लागू होगा।
मुंबई के उपनगरीय इलाके की दि मालाड सहकारी बैंक ने राजापुर सहकारी बैंक के विलय के लिए रिजर्व बैंक को प्रस्ताव भेजा था, जिस पर रिजर्व बैंक ने जवाब दिया और मंजूरी दे दी। दि मालाड सहकारी बैंक एक उपनगरीय प्रगतिशील बैंक है जिसकी 5 शाखाएँ और एक विस्तार कक्ष है। बैंक अपनी स्थापना के बाद से ही लाभदायक रहा है और ऑडिट में लगातार ‘ए’ श्रेणी प्राप्त करता रहा है। शुद्ध एनपीए शून्य प्रतिशत पर है क्योंकि बैंक की ऋण वसूली बहुत अच्छी है। बैंक प्रत्येक वर्ष सदस्यों को लाभांश का भुगतान कर रहा है। मालाड सहकारी बैंक ग्राहकों को पूर्ण कम्प्यूटरीकृत सेवाएं प्रदान कर रहा है और बैंक के पास एटीएम कार्ड, क्यूआर कोड और मोबाइल ऐप है।
बैंक के अध्यक्ष श्री विनोद मिश्रा ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए आरबीआई के फैसले का स्वागत किया है। चूँकि मालाड सहकारी बैंक अगले वर्ष अपनी स्वर्ण जयंती मनाएगा, विलय से बैंक की शाखाओं में तीन शाखाएँ बढ़ गई हैं। उन्होंने स्वर्ण जयंती वर्ष में मालाड सहकारी बैंक की और नई शाखाएं खोलने की मंशा जताई है. उन्होंने बैंक की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बैंक के सभी सदस्यों, खाताधारकों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बैंक भविष्य में भी इसी तरह की प्रगति करता रहेगा।

Related posts

महाराष्ट्र व झारखंड चुनाव घोषित

newsstand18@

विनय कुमार दुबे ने गृहमंत्री अमित शाह को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

newsstand18@

कांग्रेस नेताओं के प्रयास से कुरार विलेज की सड़कों का आज रात से दुरुस्तीकरण

newsstand18@