News

अहमदाबाद में आयोजित डाक चौपाल में दिखी लोगों की भागीदारी, सरकारी योजनाओं का उठाया लाभ

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
अहमदाबाद।
डाक विभाग द्वारा सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को लोगों तक पहुँचाने के क्रम में 20 जुलाई को ‘डाक चौपाल’ का आयोजन अहमदाबाद के नवरंगपुरा क्षेत्र में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तरी गुजरात, अहमदाबाद परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना और महिला सम्मान बचत पत्र की लाभार्थियों को पासबुक वितरित करते हुए सशक्त नारी-समृद्ध समाज का आह्वान किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रूप में रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया, अहमदाबाद के जनरल मैनेजर श्री अशोक परिख, अहमदाबाद सिटी मंडल के प्रवर डाक अधीक्षक श्री विकास पलवे, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के चीफ़ मैनेजर श्री कपिल मंत्री भी उपस्थित रहे।

पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डिजिटल इण्डिया, वित्तीय समावेशन और अंत्योदय की संकल्पना से समाज के अंतिम व्यक्ति को जोड़ने हेतु जुलाई से सितंबर माह के मध्य उत्तरी गुजरात में 70 जगहों पर डाक चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इनमें ‘सरकारी सेवाएँ आपके द्वार’ के तहत वित्तीय सेवायें, बीमा, पेमेन्ट्स बैंक सेवायें, डीबीटी, ई कॉमर्स और निर्यात सेवाएँ सहित तमाम नागरिक केंद्रित सेवाओं के प्रति जागरूकता के साथ लोगों को जोड़ा जाएगा। सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं और इनके लाभों को डाकघरों के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया जायेगा।आईपीपीबी के माध्यम से डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक आज एक चलते फिरते बैंक के रूप में कार्य कर रहे हैं।

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया, अहमदाबाद के जनरल मैनेजर श्री अशोक परिख ने वित्तीय समावेशन में डाकघरों की अहम भूमिका बताया। उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र में साइबर फ्रॉड के ख़तरों के प्रति भी सचेत किया।

प्रवर डाक अधीक्षक अहमदाबाद श्री विकास पालवे ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं और आईपीपीबी चीफ़ मैनेजर श्री कपिल मंत्री ने पेमेंट बैंक सेवाओं पर विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थियों के 3105 बचत खाते, 225 सुकन्या समृद्धि खाते, 81 महिला सम्मान बचत पत्र, 102 आईपीपीबी खाते खोले गये, वहीं 385 लोगों को दुर्घटना सुरक्षा बीमा योजना के तहत कवर किया गया।

इस अवसर पर अहमदाबाद नगर निगम के नवरंगपुरा वार्ड की पार्षद श्रीमती आशाबेन ब्रह्मभट्ट, श्रीमती वंदना बेन शाह, पालडी वार्ड के पार्षद श्री चेतन भाई पटेल, श्रीमती पूजाबेन दवे, वासना वार्ड के पार्षद मेहुल भाई शाह और सरखेज वार्ड के पार्षद विजयभाई ठाकोर भी डाक चौपाल में शामिल हुए और लोगों को डाक विभाग की इस पहल से अधिकाधिक जुड़ने हेतु प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में डाक उपाधीक्षक वीएम वहोरा, सीनियर पोस्टमास्टर पीजे सोलंकी सहायक अधीक्षक एसएन गौरी, एचजे पारिख, एचजी राठौड़, एएम परमार, सहित तमाम अधिकारी और विभिन्न लाभार्थी शामिल रहे।

Related posts

भागवत कथा: तिली वार्ड में सात दिवसीय भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु

newsstand18@

जौनपुर के थाना सुरेरी अंतर्गत अड़ियार से युवक का अपहरण

newsstand18@

M-Sport Hits 250 At Happy Hunting Ground

newsstand18@