Uttar Pradesh

गुरुकुल द म्युजिकोलॉजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में महिर्षि पाणिनि गुरुकुल के बटुकों ने संगीत की बारीकियों को जाना

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा।
शहर के सेक्टर ईटा- 1 स्थित महर्षि पाणिनि वेद- वेदांग- विद्यापीठ गुरुकुल में संगीत कार्यशाला का आयोजन गुरुकुल द म्युजिकोलॉजी फाउंडेशन के सदस्य संगीत गुरु आनंद मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें वेद-वेदांग की शिक्षा ग्रहण कर रहे बटुकों को संगीत की बारीकियों से रूबरू कराया गया। म्यूजिक गुरु आनंद मिश्रा ने बताया सामवेद में संगीत का विस्तृत वर्णन किया गया है। उसी में स्वर और उनके स्थान विस्तार से बताये गये हैं।

उन्होंने बताया कि गायन, वादन और नृत्य का समावेश ही संगीत है। बटुकों को सुर और ताल की जानकारी के साथ-साथ वाद्य यंत्र,नृत्य और गायन कितने प्रकार के होते हैं इस बारे में बताया।

म्यूजिक गुरु उपेंद्र ने बटुकों को अलंकार, अनमोल भट्ट ने तबला और प्रांजल ने गायन का प्रैक्टिकल अभ्यास कराया।

बटुकों ने भी कार्यशाला में बढ़-चढ़ कर उत्साह के साथ भाग लिया। इस मौके पर गुरुकुल के आचार्य प्रेमकांत दीक्षित, आचार्य
सच्चिदानन्द तिवारी, रोहित प्रियदर्शन, उपेंद्र कुमार, अनमोल भट्ट, प्रांजल आदि मौजूद रहे।

Related posts

डाक विभाग द्वारा ‘डिजिटल इण्डिया फॉर न्यू इण्डिया’ विषय पर ‘ढाई आखर’ राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

newsstand18@

चुनाव मे डाक विभाग की भी अहम भूमिका, जौनपुर में डेढ़ लाख से ज्यादा मतदाता पहचान पत्रों की बुकिंग और वितरण

newsstand18@

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संत मीराबाई पर जारी डाक टिकट वाराणसी में बिक्री के लिए उपलब्ध

newsstand18@