Mumbai

दिंडोशी विधानसभा के वार्ड 43 की सड़कें होंगी चौड़ी, नगरसेवक विनोद मिश्रा का आवास मंत्री अतुल सवे के साथ बैठक

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
मालाड (पूर्व) दिंडोशी विधानसभा अंतर्गत वार्ड नंबर 43 में त्रिवेणी नगर से जनरल अरुण कुमार वैद्य मार्ग और संस्कार कॉलेज से लक्ष्मण नगर जंक्शन तक की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा, जिससे आए दिन लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सके।
प्रस्तावित नई सड़क के विकास के संबंध में शुक्रवार को आवास मंत्री अतुल सावे के साथ भाजपा मनपा के नेता एवं नगरसेवक विनोद मिश्रा की बैठक हुई। आवास मंत्री की ओर से इस काम को जल्द शुरू करने के आदेश दिए गए हैं। इस बैठक में सचिव एसीएस श्रीमती वल्सा नायर सिंह आईएएस, एसआरए प्रमुख सतीश लोखंडे, सहायक आयुक्त किरण दिगावकर और संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्य के लिए नगरसेवक विनोद मिश्रा ने लगातार फॉलोअप किया।
दिंडोशी निर्वाचन क्षेत्र में अतिक्रमण और जनसंख्या वृद्धि ने स्थानीय लोगों के लिए सड़कों पर सुचारू रूप से यात्रा करना मुश्किल बना दिया था। साथ ही बार-बार ट्रैफिक जाम का भी सामना करना पड़ता है। इसके समाधान के लिए विनोद मिश्र ने बार-बार सड़क चौड़ीकरण एवं प्रस्तावित नई सड़कों को विकसित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा। विनोद मिश्रा स्वयं वार्ड की समस्या को शासन के समक्ष रखा था। आख़िरकार उनका प्रयास सफल हुआ। आने वाले समय में वार्ड में यातायात की भीड़ कम होगी और नागरिकों को सुगम परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
इस बैठक में नगरसेवक विनोद मिश्रा ने आवास मंत्री अतुल सावे को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी उम्मीद जताया, कि इस कार्य से वार्ड के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।

Related posts

विनय कुमार दुबे ने गृहमंत्री अमित शाह को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

newsstand18@

मनोज तिवारी भोजपुरी में किए संजय केलकर का प्रचार, प्रचार में उमड़ी भीड़

newsstand18@

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्रों के प्रतिबंध पर कांग्रेस नेता दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, “मोदी जी डंका बजाते रह गए और छात्रों पर बैन लग गया”

newsstand18@