Mumbai

बी. एम. रूइया गर्ल्स कॉलेज का हिंदी दिवस पर प्रोग्राम

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा संचालित बी. एम. रूइया गर्ल्स कॉलेज का हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमती सावित्री देवी बिश्वनाथ चमड़िया अंतमहाविद्यालय बाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज हॉल, गामदेवी, ग्रांट रोड में सम्पन्न हुआ।
मंच पर मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारी ओमप्रकाश चमड़िया, आनन्द प्रकाश गुप्ता, मुख्य अतिथि महाराष्ट्र राज्य हिंदी अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ शीतला प्रसाद दुबे, सम्मानीय अतिथि नवभारत टाइम्स की डिप्टी न्यूज एडिटर सुधा श्रीमाली, बी. एम. रूइया गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ संतोष कौल काक बिराजमान रहे। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में 13 कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। ट्रॉफी बी. एम. रूइया गर्ल्स कॉलेज के विद्यार्थी ने जीती।

Related posts

मुंबई के रुइया स्कूल ने फूंके जफराबाद अभियान में प्राण, शिक्षकों और बुद्धिजीवियों की आवाज को भी दिया बल

newsstand18@

रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संदीप अग्रवाल ने सेंट्रल रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक को एंबुलेंस किया समर्पित

newsstand18@

Solberg wins Loheac RX in front of sell-out crowd

newsstand18@