News

राष्ट्रपति के कर कमलों द्वारा बिहार के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा सम्मानित

दिल्ली। बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्लैटिनम अवार्ड देकर सम्मानित किया। केंद्रीय भूमि संसाधन विभाग की ओर से भूमि सम्मान समारोह का यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में आयोजित था। यह प्लैटिनम अवार्ड राज्य को भूमि सुधार की दिशा में बेहतर और महत्वपूर्ण योगदान के लिए मिला है। इस मौके पर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि भूमि को लेकर देश भर में अपनों और अपने परिवार वालों के बीच ही विवाद होता रहा है। कभी कभी तो खून खराबा की नौबत तक पहुंच जाती है। बिहार में भी वर्षों वर्ष तक ये स्थिति बनी रही है। लेकिन जब से ब्रजेश मेहरोत्रा ने विभाग की कमान संभाली है तब से ही लगातार स्थिति में सुधार होती रही है। ऑनलाइन दस्तावेजीकरण से लेकर नक्शा आदि की ऑनलाइन होम डिलीवरी करने की व्यवस्था अब बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में होने से विभाग के छोटे बड़े अधिकारियों के रिश्वत पर भी स्वतः ही रोक लग गई है।

Related posts

रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री के हाथों 26 सितंबर को 51 हजार नियुक्ति पत्रों का वितरण

newsstand18@

बीदर की 30 हजार बहनों को हमने ‘लखपति दीदी’ बनाया है: नरेंद्र मोदी

newsstand18@

महिला सम्मान बचत पत्र’ में पूरे उत्तर प्रदेश में वाराणसी अव्वल, साढ़े 18 हजार महिलाओं ने किया 93.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश

newsstand18@