News

प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा को लेकर कांग्रेस का हमला

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
राजनीति में कोई भी दल मौका मिलते ही अपने प्रतिद्वंदी पर हमला करने से नही चुकता। ऐसा ही एक करारा हमला कांग्रेस ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा को लेकर किया है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा है कि, जिम्मेदारी से भागने का मेरा पुराना नाता, प्रचार के अलावा मुझे कुछ नहीं आता।
इस ट्विट के साथ कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर भी जारी की है, जिसके नीचे लिखा है,मणिपुर जल रहा है मैं चला अमेरिका। इसके पहले उन्नीस जून को भी ऐसा ही एक शाब्दिक हमला कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर किया था, जिसमे लिखा था, गला सूखने का अर्थ घबराना। इस ट्विट के साथ भी एक तस्वीर लगाई गई है, जिसमे नरेंद्र मोदी को पानी पीते दिखाया गया है और बगल में राहुल गांधी एक तस्वीर लिए खड़े हैं। इस तस्वीर में नरेंद्र मोदी गौतम अडानी के साथ हवाई सफर करते दिखाई दे रहे हैं।
कांग्रेस के इस ताजा ट्विट और तस्वीरों को उनके समर्थक सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं। अब देखना यह है कि, भाजपा इसके जवाब में क्या जारी करती है।

Related posts

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने विद्यार्थियों को दिया तनाव मुक्त रहने का मन्त्र, सोशल मीडिया से दूर रहने की दी नसीहत

newsstand18@

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया, बोले भारत मणिपुर के साथ

newsstand18@

इन्दौर बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा, 35 की मौत

newsstand18@