Mumbai News

पहले कटर से काटा फिर कुकर में उबाल कर कुत्ते को खिलाया…

Crime news: मुंबई से मीरारोड से एक बहुत हृदय विदारक खबर है, जहां एक व्यक्ति ने पहले अपने महिला पार्टनर को पेड़ काटने वाले कटर से क्रूरता पूर्वक काटा इसके बाद उसके शरीर के कुछ हिस्से को कुकर में उबालकर कुत्ते को खिलाया।
56 साल के व्यक्ति ने उसके साथ लिव-इन में रह रही 32 साल की एक महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस बारे में पुलिस उपायुक्त जयंत बाजबले ने मीडिया को बताया कि, मीरा रोड पर एक घर से बदबू की सूचना मिलने पर देखा तो वहां महिला का शव मिला। जांच में पता चला कि मनोज साने और सरस्वती वैद्य यहां लिव-इन में रहते थे। मनोज ने पेड़ काटने का कटर खरीदा था जिससे वह महिला के टुकड़े करता था और फिर वह उन्हें कूकर में उबाल कर प्लास्टिक के बैग में भर देता था। हत्या का मुकदमा दर्ज़ किया गया है।
कपल के एक पड़ोसी ने मीडिया को बताया, “वे कभी किसी त्योहार पर बाहर नहीं आते थे। हमें चूहे के मरने जैसी बदबू आ रही थी। मैं बुधवार को जब उनके घर गया तो उन्होंने घर नहीं खोला लेकिन रूम फ्रेशनर डाल दिया और फिर बैग लेकर बाहर निकले, उनके शरीर से भी वही बदबू आ रही थी, तब हमें शक हुआ।”

Related posts

Skipper again boosted for first England goal after win

newsstand18@

तिली वार्ड में हो रही 7 दिवसीय भागवत कथा की पूर्णाहुति आज, विशाल भंडारा-महाप्रसादी वितरण

newsstand18@

डाक विभाग ने मनाया ‘डाक जीवन बीमा’ की 141 वीं वर्षगांठ, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने वितरित किये पॉलिसी बांड

newsstand18@