Madhya Pradesh

भव्य फूल बंगले में विराजे भगवान व्दारकाधीश, असंख्य श्रद्धालुओं ने लिया दर्शन का पुण्यलाभ

राज कुमार सोनी
सागर।
सुवासित बेला, मोगरा, गेंदा समेत अन्य सुंदर पुष्पों और बेहद कलात्मक तरीके से गुंथे आम्र-पल्लवओं से निर्मित, नीलांबर प्रतिबिंबित-प्राकृतिक परिवेश से आच्छादित जलाशय में मौजूद भव्य फूल बंगला। …और सर्वोच्च नयनाभिराम दृश्य यह कि इस आलीशान बंगले में विराजमान संपूर्ण सृष्टि के रचयिता-पालनहार-तारणहार भगवान व्दारकाघीश। सागर शहर के बड़ा बाजार में सत्यनारायण घाटी पर स्थित व्दारकाधीश (सत्यनारायण) मंदिर में पूर्णिमा के पावन अवसर पर भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को दर्शन का पुण्यलाभ देते हुए वे अपनी अनूठी छटा बिखेर रहे थे। यह पावन अवसर था मंदिर में आयोजित भव्य फूल बंगला महोत्सव आयोजित का। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. गिरिराज व्यासजी और उत्सव समिति के शिवम सोनी ने बताया कि महोत्सव में ये पुष्प विशेष रूप से वृंदावन से मंगाए गए थे। उन्होंने बताया है कि व्दाराकाधीश की हवेली व सत्यनारायण मंदिर के नाम से भी प्रचलित इस प्राचीनकालीन मंदिर में इस दौरान सुबह की आरती के पश्चात भगवान का पवित्र नदियों के जल से अभिषेक हुआ, फिर नई पोशाक और रत्नजड़ित आभूषणों से ठाकुरजी के विधिवत श्रृंगार के बाद उन्हें मिष्ठान्न, चना व अन्य नैवेद्य का भोग लगाया गया और शाम साढ़े 7 बजे संध्या आरती के पश्चात भगवान व्दारकाधीश ने शानदार फूल बंगले में विराज कर देर रात तक अपने असंख्य भक्तों को दर्शन देकर कृतार्थ कर दिया। इस अवसर पर यहाँ भगवान की आराधना में राधे राधे संकीर्तन मंडल व्दारा भजन-कीर्तन का संगीतमय कार्यक्रम भी हुआ, जिसने समूचे श्रद्धालु-वृंद को भक्तिरस से सराबोर कर दिया।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय कवि-गीतकार अमन अक्षर का 1 जुलाई को सागर में एकल काव्यपाठ

newsstand18@

प्रेममय भक्ति ही परिपूर्ण है: पं.मनोज व्यास

newsstand18@

सागर के व्दारकाधीश मंदिर में 4 जून को भव्य फूल बंगला महोत्सव

newsstand18@