Madhya Pradesh

भागवत कथा मंडप में बरसा सुंदरकांड का अमृत

मोतीनगर वार्ड में 22 से 29 मई तक आयोजित भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा

राज कुमार सोनी
सागर
। मोतीनगर वार्ड में माता मढ़िया के समीप 22 से 29 मई तक आयोजित भव्य संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की शृंखला में बुधवार की रात श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड का अमृत बरसा। दमोह से पधारे कथावाचक पं. श्री हरिशंकर पांडेय महाराज के पावन सानिध्य में चल रही इस संगीतमय कथा के आयोजक लक्ष्मीकांत पांडेय, नीलकांत पांडेय, कमलेश पांडेय, संतोष पांडेय, दिनेश पांडेय व मुकेश पांडेय हैं, जबकि मुख्य यजमान सुनील दत्त पांडेय और साधना पांडेय हैं। सुंदरकांड पाठ की संगीतमय प्रस्तुति अनिल श्रीधर, विपिनकांत मिश्र और श्रीकांत मिश्र की जुगलबंदी में बेहद मधुर स्वर में की गई। कार्यक्रम में खासा तादाद में सम्मिलित हुए पुरुषों, महिलाओं व बच्चों ने भी इस दौरान सुंदरकांड का सस्वर पाठ किया। 25 मई को रात 8 बजे समारोहस्थल पर राधे राधे कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कमलेश पांडेय ने बताया कि भागवत कथा का शुभारंभ 22 मई को विशाल कलश यात्रा से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। 29 मई तक चलने वाली इस कथा में पं. श्री हरिशंकर पांडेय जी महाराज के मुखारविंद से प्रवाहित भक्तिरस का आस्वादन करने के लिए यहां रोजाना श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा का समय दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक है। कथा की पूर्णाहुति पर 29 मई को यहां महाभंडारा रखा गया है।

Related posts

राधा-वल्लभ, व्दारकाधीश और गेड़ाजी मंदिर में भगवान ने किया नौकाविहार

newsstand18@

शरीर को मथुरा और ह्रदय को गोकुल बनाओ, तभी भगवान का प्राकट्य: पं. हरिशंकर महाराज

newsstand18@

दरिद्र वह है, जिसके जीवन में संतुष्टि नहीं: पं. हरिशंकर महाराज 

newsstand18@