Mumbai

अप्पा पाड़ा अग्निकांड पीड़ितों के साथ हुई वादाखिलाफी के विरोध में रविवार को कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

न्यूज स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई।
मालाड के अप्पा पाड़ा अग्निकांड पीड़ितों की मदद के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रत्येक परिवार को 50 हजार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी, लेकिन लगभग दो महीने बाद भी लोगों को सहायता नही मिल सकी। इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस की ओर से रविवार सुबह अप्पा पाड़ा में धरना प्रदर्शन करने की तैयारी है।
इस संबंध में कांग्रेस महासचिव जयकांत शुक्ला व कांग्रेस उत्तर भारतीय प्रकोष्ठ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया है कि, राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार पीड़ितों के साथ वादा खिलाफी कर रही है, जिसे बिल्कुल सहन नहीं किया जाएगा। कांग्रेस का हर सिपाही आम जनता के साथ है। हम रविवार को दुर्घटना स्थल के पास पीड़ितों को न्याय व उनका हक दिलाने के लिए धरना देंगे। अप्पा पाड़ा पीड़ितों के समर्थन में यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।
इस प्रदर्शन में उत्तर पश्चिम जिला कांग्रेस की बेसिक कमेटी के साथ सेवादल, यूथ, स्लम सेल, महिला कमेटी सहित सभी सेल शामिल हो रहे हैं।

Related posts

Conwy becomes host county for Wales Rally GB

newsstand18@

कारसेवक देवेन्द्र फड़नवीस ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये

newsstand18@

श्री सालासर बालाजी प्रचार मंडल का 31वां वार्षिकोत्सव

newsstand18@